जगराओं में महिला कराटे टीचर से लूटपाट:स्कूटी से जा रही थी, बाइक सवार बदमाशों ने रोका, 2 मोबाइल- 10 हजार छीनकर फरार

लुधियाना के जगराओं में थाना सदर क्षेत्र के गांव कुलार के पास नहर पुल पर एक महिला कराटे टीचर से लूटपाट की वारदात सामने आई है। बाइक सवार बदमाश टीचर से दो मोबाइल फोन और दस हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए। पीड़िता प्रेरणा रानी तलवड़ी खुर्द की रहने वाली हैं और एक प्राइवेट स्कूल में कराटे टीचर हैं। वह अपने गांव से जगराओं की ओर स्कूटी पर जा रही थीं। जैसे ही वह कुलार नहर पुल से आगे निकलीं तो गांव हांस कलां की तरफ से आए दो बाइक सवार युवकों ने उन्हें घेर लिया। पेड़ की लकड़ी तोड़कर किया हमला लुटेरों ने पहले स्कूटी की चाबी निकाल ली। इसके बाद एक बदमाश ने प्रेरणा की बांह मरोड़ी, जबकि दूसरे ने पेड़ से लकड़ी तोड़कर उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने उसके पर्स से 10 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन लूट लिए। पीड़िता ने अपनी जांच में पाया कि लुटेरे गांव हांस कलां के रहने वाले लवी और योद्धा हैं। थाना सदर के एएसआई राज वरिंदरपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस शहर और गांवों में नाकाबंदी का दावा करती है, लेकिन लगातार हो रही लूटपाट की वारदातें पुलिस के दावों की पोल खोल रही हैं।

   

सम्बंधित खबर