नगर निगम का स्वास्थ्य प्रभारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, जमादार भी पकड़ा
- Admin Admin
- Apr 05, 2025

जयपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की उदयपुर की स्पेशल यूनिट टीम ने कार्रवाई करते हुए नगर निगम उदयपुर के स्वास्थ्य प्रभारी कमलेश चनाल को परिवादी से 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों एवं परिवादी को रिश्वत देने के लिए दुष्प्रेरित करने वाले नगर निगम जमादार अनिल को भी गिरफ्तार किया गया है।
भष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की स्पेशल यूनिट उदयपुर को परिवादी ने शिकायत दी कि वह नगर निगम उदयपुर में सफाईकर्मी है और वर्ष 2024 में जून महिने में उसका एक्सीटेन्ड हो जाने से हाथ में चोट लग गई थी। जहां फावड़े से नाली सफाई का काम करने में परेशानी होने से सहुलियत वाले काम के लिये निगम जमादार अनिल से गुजारिश की तो जमादार ने परिवादी को स्वास्थ्य प्रभारी कमलेश से मिलवाया और स्वास्थ्य प्रभारी ने परिवादी को दो महिने तक फावडे से नाली सफाई के काम पर नहीं लगा कर निगरानी के काम पर लगा कर सहुलियत दी गई। जिसके एवज में स्वास्थ्य प्रभारी कमलेश ने परिवादी से प्रत्येक महीने के 10 हजार रुपये के हिसाब से 2 महीने के 20 हजार रुपये की मांग कर रहा है। एसीबी स्पेशल यूनिट उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव जोशी के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य प्रभारी कमलेश चनाल को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते एवं रिश्वत राशि देने के लिए दुष्प्रेरित करने वाले जमादार अनिल को गिरफ्तार किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश