जगराओं में सफाई कर्मियों का प्रदर्शन:बोले- 4 महीने सैलरी नहीं मिली, कौंसिल ऑफिस के बाहर ईओ का पुतला रखा
- Admin Admin
- Apr 22, 2025

जगराओं में आज सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नियुक्त 17 सफाई कर्मियों को चार महीने से वेतन नहीं मिला है। नाराज कर्मियों ने कौंसिल के बाहर अनोखा प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कौंसिल के बाहर अर्थी सजाकर ईओ सुखदेव सिंह रंधावा का पुतला रखा। महिलाओं ने अर्थी के चारों ओर बैठकर विरोध जताया। समाजसेवी कुलवंत सहोता के अनुसार, पिछले साल एनजीटी की टीम की दबिश के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई से बचने के लिए इन कर्मियों को नियुक्त किया था। प्रत्येक कर्मी को 10 हजार रुपए मासिक वेतन का वादा किया गया था। बेरोजगारी के कारण सभी ने काम स्वीकार कर लिया। कर्मियों को गीला और सूखा कूड़ा अलग करने का काम दिया गया। एक महीने बाद से वेतन की मांग की गई, लेकिन अधिकारी टालते रहे। चार महीने बीत जाने के बाद भी किसी को एक रुपया नहीं मिला। कौंसिल रिकॉर्ड में इन कर्मियों का कोई जिक्र नहीं है क्योंकि न तो मंजूरी ली गई और न ही बजट का प्रावधान किया गया। कौंसिल प्रधान जतिंदरपाल राणा ने कहा कि गरीब की मेहनत का पैसा उसका पसीना सूखने से पहले मिलना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब कर्मी रखे गए, तब वे प्रधान नहीं थे। राणा ने कर्मियों को वेतन दिलाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वे गरीबों के साथ खड़े हैं और जल्द ही मामले का समाधान किया जाएगा।