फतेहगढ़ साहिब में AAP विधायक ने तहसील की जांच की:बिना सिक्योरिटी के पहुंचे, लोगों से लिया फीडबैक,बोले- रिश्वत मांगने वालों पर करेंगे कार्रवाई
- Admin Admin
- Jun 13, 2025

बस्सी पठाना से आम आदमी पार्टी के विधायक रुपिंदर सिंह हैप्पी ने शुक्रवार को फतेहगढ़ साहिब की तहसील की अचानक जांच की। वह बिना स्विफ्ट डिजायर कार से आए। उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ियों का काफिला और सिक्योरिटी को तहसील से दूर रखा। वह आम नागरिक की तरह पैदल तहसील पहुंचे। विधायक ने कार्यालय में मौजूद लोगों से बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली का फीडबैक लिया। जनता से संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी रिश्वत मांगे या काम में जानबूझकर देरी करे, तो उन्हें सूचित करें। हैप्पी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार जनता की सेवा और ईमानदार शासन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता को सरकारी कार्यालयों में परेशानी नहीं होनी चाहिए। भ्रष्टाचार या लापरवाही की शिकायत पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। निरीक्षण में सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर मिले। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों के काम समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से करें। यह भी कहा कि नागरिकों को दफ्तर के चक्कर न लगाने पड़ें। इस निरीक्षण से यह संदेश गया कि विधायक स्वयं व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।