फतेहगढ़ साहिब में वांटेड तस्कर का मकान ढहाया:एसपी बोले-आरोपी खुद को सरेंडर कर दें, ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई होगी
- Admin Admin
- Apr 18, 2025

पंजाब में नशा तस्करी के खिलाफ सरकार की मुहिम 'युद्ध नशे विरुद्ध' तेज हो गई है। इसी कड़ी में फतेहगढ़ साहिब के बस्सी पठाना में पुलिस ने वाल्मीकि कॉलोनी में वांटेड नशा तस्कर अमित कुमार का मकान बुलडोजर से ढहा दिया। एसपी राकेश यादव ने बताया कि अमित कुमार के खिलाफ 2 मामले दर्ज हैं। वह फरार चल रहा है। एसपी राकेश यादव ने कहा कि नशा तस्करी की किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। उन्होंने फरार नशा तस्करों को चेतावनी दी है कि वे खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दें। ऐसा नहीं करने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को अमित कुमार के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें।