खन्ना में ज्वेलर्स से फिरौती मांगने वाले 3 गिरफ्तार:यूट्यूबर निकला मास्टरमाइंड, एक किलो सोने की मांग, बेटे को मारने की धमकी दी
- Admin Admin
- May 12, 2025

खन्ना में एक ज्वेलर्स से फिरौती मांगने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक यूट्यूबर मुख्य आरोपी निकला है। मुख्य आरोपी अभिषेक कुमार VIP Bsheka नाम से यूट्यूब चैनल चलाता था। उसके साथ उसका भाई निहाल और फर्जी सिम कार्ड बेचने वाला तीर्थ सिंह भी पकड़ा गया है। अभिषेक पहले यूट्यूब से अच्छी कमाई करता था। लेकिन अब आय कम होने पर उसने अपने भाई के साथ मिलकर ज्वेलर्स से फिरौती की योजना बनाई। आरोपियों ने फर्जी सिम से 9 मई को ज्वेलर्स श्रीकांत वर्मा को धमकी भरा फोन किया और खुद को प्रेमा शूटर बताकर परिवार को मारने की धमकी दी। ज्वेलर्स को किए तीन फोन आरोपियों ने दूसरी कॉल में 13 मिनट में एक किलो सोना तैयार रखने को कहा। तीसरी कॉल में श्रीकांत के बेटे को मारने की धमकी दी। फिरौती का लिफाफा ग्रीनलैंड होटल के पास जीटी रोड के पुल पर रखने को कहा। ज्वेलर्स ने थाना सिटी-2 में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तकनीकी जांच से तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 308(2) और 351(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। साइबर सेल की मदद से जांच जारी है।