मानसा में दुकानों का सामान जब्त किया:नगर कौंसिल ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की, रास्ता साफ करवाया
- Admin Admin
- Apr 25, 2025

मानसा में बुढलाड़ा नगर कौंसिल ने आज शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दुकानदारों द्वारा सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। दुकानों के बाहर रखा सामान भी जब्त कर लिया गया है। नगर कौंसिल के सीईओ वरुण सहोता ने बताया कि दुकानदारों के अतिक्रमण से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सड़कों पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती थी। उन्होंने कहा कि पहले कई बार आदेश जारी किए गए और अनाउंसमेंट भी करवाई गई। लेकिन दुकानदारों ने इन चेतावनियों की अनदेखी की। सीईओ सहोता ने स्पष्ट किया कि अगर भविष्य में कोई दुकानदार सड़क पर सामान रखकर यातायात बाधित करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर कौंसिल का यह कदम शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और आम नागरिकों की सुविधा के लिए उठाया गया है।