मोगा में 4 नशा तस्करों के घर ढहाए:तीन आरोपी जेल में बंद, एक जमानत पर बाहर; भारी पुलिस बल रहा मौजूद

पंजाब के मोगा जिले में शनिवार को नशा तस्करी के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। धर्मकोट कस्बे के गांव दौलेवाला में चार नशा तस्करों के घरों को जेसीबी से ढहाया गया। इनमें से तीन आरोपी वर्तमान में जेल में हैं और एक जमानत पर बाहर है। कार्रवाई के दौरान एसएसपी, एसपी, डीएसपी, एसएचओ समेत भारी पुलिस बल मौजूद था। तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे। एसएसपी मोगा के अनुसार, बीडीपीओ ने अवैध कब्जों के खिलाफ यह कार्रवाई की। सभी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज जांच में सामने आया कि इन सभी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से कई मामले दर्ज हैं। बूटा सिंह पर सात, परमजीत सिंह पम्मा पर नौ, लखविंदर सिंह पर आठ और राजविंदर कौर पर पंद्रह मामले दर्ज हैं। पुलिस ने किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कार्रवाई में सहयोग किया। बीडीपीओ की जांच अभी जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आगे भी जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा।

   

सम्बंधित खबर