डोटासरा और जूली ने उठाई लोकसभा विशेष सत्र बुलाने की मांग
- Admin Admin
- May 11, 2025

सीकर/झुंझुनूं, 11 मई (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सीजफायर समझौते के बावजूद पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही गोलीबारी और हमलों के बीच राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने केंद्र सरकार से लोकसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। नेताओं का कहना है कि अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरे घटनाक्रम पर जनता और संसद के सामने स्पष्ट स्थिति रखें।
यह बयान उस समय आया जब दोनों नेता झुंझुनूं के शहीद जवान सुरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने जा रहे थे। इससे पूर्व वे सीकर स्थित डोटासरा के आवास पर रुके और मीडिया से बातचीत की।
डोटासरा ने कहा कि सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान अपनी आदत से मजबूर है। आतंकवादी हमारे देश में घुसकर जवानों की हत्या कर जाते हैं और हम हमेशा प्रतिक्रिया तक सीमित रह जाते हैं। डोटासरा ने कहा कि इस बार जनता के मन में कई सवाल हैं कि हम कब तक चुप रहेंगे? कब तक खून बहता रहेगा?”
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कोई राजनीतिक मतभेद नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह राष्ट्र का सवाल है। विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है लेकिन पूरी पारदर्शिता जरूरी है। प्रधानमंत्री को सभी दलों के साथ मिलकर चर्चा करनी चाहिए, ताकि यह तय किया जा सके कि भविष्य में ऐसी घटनाएं फिर न हों।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि जो आतंकी हरकतें कर रहे हैं, उन्हें पाकिस्तान पनाह दे रहा है। हमारी सेना ने जवाब दिया, लेकिन पाकिस्तान की ओर से फिर से हमले किए जा रहे हैं। यह पहला मौका नहीं है, इतिहास गवाह है कि पाकिस्तान हमेशा से भारत की शांति में खलल डालता रहा है।
जूली ने कहा कि अमेरिका द्वारा सीजफायर की जानकारी ट्वीट किए जाने के बाद भी पाकिस्तान ने गोलीबारी नहीं रोकी। देश की जनता अब इंदिरा गांधी को याद कर रही है, जिन्होंने पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांटकर बांग्लादेश बनाया था। आज भी भारत को वैसा ही कठोर और निर्णायक कदम उठाने की जरूरत है।
दोनों नेताओं ने कहा कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर विपक्ष और जनता को पूरी जानकारी दी जाए। यह न तो कांग्रेस का मुद्दा है, न बीजेपी का। यह भारत के 140 करोड़ लोगों का सवाल है। अब किसी भी प्रकार का समझौता या ढिलाई नहीं होनी चाहिए। झुंझुनूं में शहीद जवान सुरेंद्र सिंह की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दोनों नेताओं ने गहरी संवेदना जताई और परिजनों को भरोसा दिलाया कि सरकार और पूरा देश उनके साथ है।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों और युवाओं में भी पाकिस्तान के प्रति भारी आक्रोश और राष्ट्र रक्षा को लेकर दृढ़ संकल्प देखा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित