मोगा में स्मार्ट कंट्रोल रूम का उद्घाटन:140 कैमरों से रखी जाएगी निगरानी, ANPR से वाहनों की होगी पहचान; जल्द शुरू होंगे ई-चालान
- Admin Admin
- Apr 22, 2025

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने मंगलवार को मोगा में स्मार्ट कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से जिले में आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। मोगा जिले में फिलहाल 140 कैमरे स्थापित किए गए हैं। इनमें 107 बुलेट कैमरे और 33 ANPR कैमरे शामिल हैं। जल्द ही 100 और कैमरे लगाए जाएंगे। ANPR यानी ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे वाहनों की नंबर प्लेट स्कैन करेंगे। यह डेटा एक साल तक सुरक्षित रखा जाएगा। जिले की सीमाओं पर विशेष कैमरे डीजीपी यादव ने बताया कि जिले की सीमाओं पर विशेष कैमरे लगाए गए हैं। इनसे आने-जाने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। मोहाली की तरह मोगा में भी जल्द ही ई-चालान सिस्टम शुरू किया जाएगा। इससे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई आसान होगी।