बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली पहुंची विश्वनाथ मंदिर 

-मंगलवार पंचमुखी डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी, ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में स्वागत की तैयारियां

गुप्तकाशी, 04 नवंबर (हि.स.)। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली सोमवार पूर्वाह्न रामपुर से प्रस्थान कर आज सायं अपने द्वितीय पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची। डोली के गुप्तकाशी पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने पूरे यात्रा मार्ग पर स्वागत किया। मंगलवार को बाबा की पंचमुखी डोली शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी।

इस दौरान आर्मी की मधुर धुन और स्थानीय कीर्तन मंडली के श्रीमुख से बाबा के जयकारों के बीच बाबा की पंचमुखी उत्सव डोली ने मुख्य मंदिर की तीन परिक्रमाएं पूर्ण कीं। इसके बाद इस डाेली काे पुन: गर्भ गृह में रखा गया। इस दौरान स्थानीय भक्तों द्वारा शिव भजन भी गाए गए। बाबा केदारनाथ के कपाट बंद होने के बाद बाबा की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली अपने प्रथम पड़ाव रामपुर से अपने अग्रिम पड़ाव के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान बाद बड़ासु, फाटा , मैख़दा, नारायण कोटि मस्ता, नाला आदि गांव के श्रद्धालुओं ने डोली का भव्य स्वागत किया। कल बाबा केदारनाथ की चाल विग्रह उत्सव डोली अपने अंतिम पड़ाव और शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी। यहां पर डोली से पंचमुखी भोग मूर्तियों को उतारकर अगले 6 माह के लिए गर्भ गृह में स्थापित की जाएगी। केदारनाथ बाबा की आगामी छह माह शीतकालीन पूजन अर्चन ओंकारेश्वर मंदिर में संपन्न की जाएगी। इस दौरान मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग, नवीन देवशाली, मुकेश अंथवाल, नवीन सहित हजारों की तादाद में श्रद्धालु मौजूद रहे।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया है कि ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में बाबा केदारनाथ की डोली के स्वागत हेतु तैयारियां चल रही हैं। ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को भब्य रूप से फूलों से सजाया जा रहा है।

आज डोली के विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचने के अवसर पर केदारनाथ मंदिर प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रधान पुजारी शिवशंकर लिंग, प्रबंधक भगवती सेमवाल, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल, पुजारी शिवलिंग कुलदीप धर्म्वाण सहित मंदिर समिति कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन

   

सम्बंधित खबर