बालिकाओं का दमखम : रानी लक्ष्मी बाई स्मृति कबड्डी का खिताब हरिराम आर्य अकादमी के नाम 

- रानी लक्ष्मी बाई व इंदिरा गांधी स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबला

- मिल्खा सिंह अकादमी उप विजेता तो गुरुकुलम पतंजलि की टीम तृतीय स्थान पर

हरिद्वार, 09 दिसंबर (हि.स.)। वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई एवं देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी की स्मृति में बालिका कबड्डी प्रतियोगिता-2024 का आयोजन साेमवार काे श्रीमिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल के खेल मैदान में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन श्रीपंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा राजघाट कनखल के महंत गोविंद दास महाराज ने किया।

इस अवसर पर महंत गोविंद दास महाराज ने कहा कि योग और खेलों से मनुष्य का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेल हमें राष्ट्रीय भावना के लिए प्रेरित करते हैं। उद्घाटन समारोह का संचालन कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा ने किया।

कबड्डी का फाइनल मैच डॉ. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स अकादमी हरिद्वार एवं मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स अकादमी लाठर देवा ब्लॉक गुरुकुल नारसन के मध्य खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में डॉ. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स अकादमी की टीम विजेता रही। वहीं मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स अकादमी की टीम उप विजेता रही। जबकि तृतीय स्थान गुरुकुलम पतंजलि की बालिका टीम ने प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लता जोशी एवं मार्शल आर्ट गेम वूशु एसोसिएशन की सचिव व नेशनल कोच आरती सैनी ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। आरती सैनी ने कहा कि इससे बालिकाओं में खेल की भावना और अधिक जागृत होगी। उन्होंने खेल जगत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एथलेटिक कोच भारत भूषण की प्रशंसा की। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक भारत भूषण ने सभी अतिथियों, खेल प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों का आभार जताया।

इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर ने रानी लक्ष्मी बाई और इंदिरा गांधी को विश्व की समस्त महिलाओं का प्रेरणा स्रोत बताया। इस दौरान नगर पालिका के पूर्व पार्षद उपेंद्र धीमान, वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. विजय तोमर, नारायणी परोपकारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष विक्रम शाह, संजय शर्मा कालू, जितेंद्र शास्त्री आदि उपस्थित थे। रेफरी निर्णायक की भूमिका मनीषा नेगी और रहमान ने निभाई।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर