स्टील प्लांट की भट्टी में गिरकर मजदूर की मौत, प्रबंधन ने बताया आत्महत्या

रायगढ़ 3 नवंबर (हि.स.)। रूपनाधाम उद्योग में ऊंचाई से गिरने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई है। घटना से प्लांट में हड़कंप मच गया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना पूंजी पथरा पुलिस थाने के अंतर्गत श्री रूपनाधाम उद्योग में शनिवार की देर रात को हुई, जहां मजदूर की गर्म भट्ठी में गिरने से मौत हो गई। मृतक का नाम सुरेंद्र चौहान है। सुलगती भट्ठी में गिरने से मृतक की लाश का कोई अंश नहीं बचा है। वहीं इस घटना पर प्रबंधन की प्रतिक्रिया आई है, प्रबंधन ने इसे आत्महत्या बताया है ।

इस संबध में पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने रविवार काे बताया कि श्री रुपनाधाम फर्नीश प्लांट के प्रबंधन के अनुसार ब्लास्ट फर्नेस में काम करने वाले युवक ने लेडल में कूदकर जान दे दी है , अभी जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे , बताये अनुसार मृतक के परिजन प्लांट में पहुंच गये है।

मृतक का नाम सुरेंद्र चौहान उम्र 20 से 21 वर्ष निवासी क्रींधा थाना धरमजयगढ़ का है जाे श्री रूपनाधाम प्लांट में फर्नीस में काम कर रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान

   

सम्बंधित खबर