रचित शंकर ने की शानदार बल्लेबाजी, रेप्ल ने इंडियन इलेवन को हराया

लखनऊ, 04 दिसम्बर (हि.स.)। बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के ए डिवीजन में रेप्ल क्रसडर्स क्रिकेट क्लब ने इंडियन इलेवन को नौ विकेट से हराकर बढ़त बना ली। इस मैच में रचित शंकर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाये।

इंडियन इलेवन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 204 रन बनाकर निर्धारित 40 ओवर से पहले ही पवेलियन लौट गयीं। सलामी बल्लेबाज रचित शुक्ला मात्र आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गये। वहीं शिवम यादव ने अपनी टीम में सर्वाधिक 49 रन बनाये, जबकि अनुज सिंह ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदाें पर 46 रन बनाये। मो. हसिम ने 32 रन का योगदान दिया। रेप्ल के कप्तान ऋषभ ने मात्र 24 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं अभिषेक जायसवाल ने तीन विकेट झटके। रेप्ल ने बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट खोकर 205 रन बना लिये और मैच को नौ विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज रचित शंकर ने आठ चौका और एक छक्का की मदद से 78 रन बनाये। वहीं अमन यादव ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 12 चौकों की मदद से 43 बाल पर 58 रन बनाये। वहीं अब्दुर रहमान ने पांच चौकों की मदद से 50 रन का योगदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय

   

सम्बंधित खबर