हिसार:एचएयू की चार छात्राओं ने एसआरएफ परीक्षा में हासिल किया प्रथम व द्वितीय रैंक

हिसार, 14 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की चार छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सीनियर रिसर्च फैलो (एसआरएफ)प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने छात्राओं को इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

उक्त महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बीना यादव ने सोमवार को बताया कि खाद्य एवं पोषण (एफएन) विभाग की छात्रा कामना मलिक ने एसआरएफ परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक व छात्रा मोनिका यादव ने द्वितीय रैंक प्राप्त किया है। इसी प्रकार एसआरएफ परीक्षा में विस्तार शिक्षा एवं संचार प्रबंधन (ईईसीएम) विभाग की छात्रा रजनी ने प्रथम व एकता ने द्वितीय रैंक हासिल किया है। इन छात्राओं ने डॉ. बीना यादव, डॉ. संतोष व डॉ. ज्योति सिहाग के मार्गदर्शन में अध्ययन करके उपरोक्त परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

शिक्षकों द्वारा दिया गया मार्गदर्शन व विद्यार्थियों का प्रयास निरंतर विश्वविद्यालय को नित्त नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। हकृवि के विद्यार्थी अपनी मेहनत और ईमानदारी की बदौलत देश में नहीं अपितु विदेशों में जाकर पढ़ाई में अपना, विश्वविद्यालय का और परिवार का नाम रोशन करते हैं। इस अवसर पर ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा, स्नातकोत्तर शिक्षा अधिष्ठाता डॉ. केडी शर्मा, डॉ. वीनू सांगवान व मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर