संगड़ाह में सड़क पर खड़ी कार खाई में गिरी, महिला की मौत 

नाहन, 16 नवंबर (हि.स.)। जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह में सड़क किनारे खड़ी कार शुक्रशार की रात अचानक गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान उपमंडल शिलाई के पंजौड़ गांव की सैना देवी (68) के रूप में हुई है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार संगड़ाह-श्री रेणुकाजी सड़क पर कालथ के पास बीती देर रात एक कार (एचपी01 एन-0319) अचानक खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में बैठी एक बुजुर्ग महिला की माैत हाे गई। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला अपने घर पर चोटिल हुई थी, उसे परिवार के लोग इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन ले जा रहे थे। यहां कालथ के पास गाड़ी से सभी लोग ढाबे पर खाना खाने के लिए उतर गए। इस बीच बुजुर्ग महिला गाड़ी के साथ गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि गाड़ी यहां ढलान पर खड़ी थी। संभवत: गाड़ी का हैंड ब्रेक न लगने से कार खाई में गिरी और यह हादसा हाे गया।

उधर, डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि मृतक महिला के आश्रितों को 25,000 रुपये की राहत राशि जारी की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर