बीएचयू कुलपति ने वेलबीइंग सर्विस सेल में छात्राओं से किया संवाद,क्रियाकलापों को जाना

वाराणसी,16 नवम्बर (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने शनिवार शाम विश्वविद्यालय परिसर स्थित वेलबीइंग सर्विस सेल में छात्राओं से संवाद किया। वेलबीइंग सर्विस सेल में पहुंचे कुलपति प्रो. जैन ने विद्यार्थियों के मध्य सेल द्वारा किये गए उल्लेखनीय गतिविधियों की सराहना की। इस दौरान एसोसिएट छात्र अधिष्ठाता (स्टूडेंट डेवलपमेंट) प्रो. निशत अफरोज ने कुलपति को प्रकोष्ठ में संचालित गतिविधियों से अवगत कराया।

कुलपति प्रो. जैन ने डॉ. एस.आर.के. फेलो (मनोविज्ञान) तथा दृश्य कला व शारीरिक शिक्षा से भेंट कर उनसे संचालित क्रियाकलापों की जानकारी हासिल की। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों की सोच को उन्नत करने के लिए बेहतर उपाय व बदलाव करने होंगे। कुलपति ने वेलबीइंग सेल की कार्य प्रणाली पर संतोष जताया। कुलपति ने डॉ. एस.आर.के. फेलो से बातचीत कर उन्हें और अधिक सुविधा व साधन सम्पन्न करने पर बल दिया। गौरतलब हो कि कुलपति के भ्रमण का उद्देश्य वेलबीइंग सेल के क्रियाकलापों को और अधिक बेहतर करना रहा, ताकि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को समग्र रुप से उन्नत करने की रणनीति बनाई जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर