कमिश्नरेट पुलिस की पहल से हाईटेक हुआ बेकनगंज बाजार, लगे सीसीटीवी कैमरा

बेकनगंज बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर डीसीपी का स्वागत करते व्यापारी

कानपुर, 02 दिसम्बर (हि.स.)। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कानपुर कमिश्नरेट पुलिस तकनीक का बराबर सहारा ले रही है। इसी क्रम में बेकनगंज बाजार जो अधिक भीड़ भाड़ वाला इलाका है, वहां पर कमिश्नरेट पुलिस की पहल से 39 सीसीटीवी कैमरे सोमवार को लगवाए गये। हालांकि इसमें पुलिस की अपील पर व्यापार मंडल का भी सहयोग रहा। इससे व्यापारियों को भी राहत मिलेगी और अपराधिक घटनाओं के खुलासा में पुलिस को भी सहूलियत मिलेगी।

पुलिस उपायुक्त मध्य दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि बेकनगंज शहर का बड़ा बाजार है और यहां की आबादी बहुत घनी है। छोटी—छोटी गलियों के सहारे चोर और अपराधी घटनाएं कर भागने में सफल रहते हैं। इसको लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापारियों से अपील की थी कि बेकनगंज बाजार को हाईटेक बनाया जाये और व्यापारियों ने भरपूर सहयोग दिया। इसके तहत सोमवार को बेकनगंज बाजार के उन जगहों को चिन्हित कर जहां अधिक अपराधिक घटनाएं होती हैं वहां पर 39 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये और उनको कंट्रोल रुम से जोड़ा गया।

इसमें व्यापार मंडल के साथ बेकनगंज प्रभारी निरीक्षक का भी प्रयास सराहनीय रहा। कन्ट्रोल रुम व कार्यालय का लोकार्पण कर दिया गया है। पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल जोन ने बताया कि व्यापारियों के सुरक्षा के लिए बाजारों 39 सीसीटीवी कैमरें लगवाये गये हैं, जिनके द्वारा बाजार के सभी मुख्य स्थानों जैसे चौराहे व अधिक भीड भाड वाले स्थानों की कवरेज होगी। इससे बाजार मे होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

   

सम्बंधित खबर