सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: उपमुख्यमंत्री

मुंबई, 1 मार्च (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि आंदोलन के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुणे में हालही में हुए आंदोलन के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की

पुलिस छानबीन कर रही है।

राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार शनिवार को पुणे में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष जांच अभियान का शुभारंभ करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। पवार ने कहा कि पुणे स्थित स्वारगेट बस डिपो में खड़ी बस में युवती के साथ दुष्कर्म कर आरोपित फरार हो गया था। उस आरोपित को पकड़ने के लिए एक आंदोलन किया गया। इस आंदोलन के दौरान बस डिपो परिसर में कई वाहनों में तोड़ फोड़ की गई थी। अजीत पवार ने कहा कि अगर कोई आरोपित नहीं मिल पाता तो कोई अपने घर का शीशा तक नहीं तोड़ता तो फिर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान क्यों पहुंचाया गया। उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके नुकसान की भरपाई भी संबंधित पार्टी से वसूली जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर