
मुंबई, 20 अप्रैल (हि.स.)। ठाणे जिले के अंबरनाथ शहर में मोरीवली एमआईडीसी में स्थित एक केमिकल कंपनी में शनिवार देर रात भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया हो गया। आग की सूचना मिलने फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन काफी नुकसान हुआ है।
पुलिस के अनुसार मोरीवली एमआईडीसी में स्पीड इंटरनेशनल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक केमिकल कंपनी है। यह कंपनी पोटेशियम परमैंगनेट का उत्पादन करती है। शनिवार को देर रात इस कंपनी में रासायनिक प्रक्रिया के दौरान आग लग गई। कंपनी में रसायनों का बड़ा भंडार था, इसलिए कुछ ही क्षणों में आग भड़क गई और कंपनी में कई विस्फोट हुए। आग लगते ही उस समय कंपनी में काम कर रहे सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकल गए। जिससे इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग की सूचना मिलने पर अंबरनाथ, बदलापुर, उल्हासनगर और एमआईडीसी से फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और भारी मशक्कत के बाद आज सुबह तक आग पाया। अंबरनाथ पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव