हिसार : सभी धर्म देते आपसी भाईचारा व संप्रदाय का संदेश : साध्वीश्री

अणुव्रत समिति की ओर से संप्रदायिक सौहार्द दिवस आयोजित

हिसार, 7 अक्टूबर (हि.स.)। अणुव्रत समिति की ओर से जारी अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के तहत मॉडल टाउन स्थित तेरापंथ भवन में सांप्रदायिक सौहार्द दिवस में मनाया गया। अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण की सुशिष्या शासन श्री साध्वीश्री यशोधरा व शासन श्री साध्वीश्री पशरमरति के सानिध्य में सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों के गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत गीतिका व नवकार मंत्र के साथ किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वीश्री यशोधरा ने लोगों सेे प्यार भावना के साथ सभी धर्मों का समान आदर करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अणुव्रत सभी धर्मों को समान मानता है। आचार्य तुलसी जी ने भी कहा है कि धर्म मानव को मानव बनाता है। उन्होंने कहा था कि सभी धर्मों में इंसानियत को प्राथमिकता दी गई है। धर्म तोड़ता नहीं, बल्कि जोडऩा सिखाता है। सभी धर्मों का मूल एक ही है, जो शांति व सद्भावना का संदेश देता है।

साध्वी वृंद ने सर्वधर्म सम्मेलन के उपलक्ष्य में गीतिका प्रस्तुत करते हुए सभी धर्मों का पालन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पहुंचे मुस्लिम समाज से मौलाना मोहमद अशफफ ने कहा कि अल्लाह एक है और हमें सभी धर्मों को समान दृष्टि से देखना चाहिए। सर्व ईसाई महासभा से पधार मिस्टर डेविड विक्टर ने ईसाइयों के पवित्र ग्रंथ बाइबल से धर्म को लेकर ली गई पंक्तियों को प्रस्तुत करते हुए कहा कि धर्म सभी इंसानों को एक सूत्र में जोड़ते हैं।

बिश्नोई धर्म से आए अनिल पूनिया ने बिश्नोई समाज से जुड़े प्रेरक प्रसंग सुनाए। मंत्री दर्शन लाल शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और निवेदन किया कि इस तरह के सम्मेलन समय-समय पर किए जाएं ताकि लोगों में संप्रदायिक सौहार्द को बढ़ाया जा सके। मुख्य अतिथि डॉ एसके यादव ने सर्वधर्म सम्मेलन की महता पर अपने विचार रखे और सभी को भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया।

अणुव्रत समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि धर्म चाहे कोई भी हो, धर्म केवल भाईचारा बढ़ाने का संदेश देता है। जयभगवान लाडवाल और अफरास ने सर्वधर्म पर अपने विचार रखे। समिति कोषाध्यक्ष विनोद जैन ने अणुव्रत गीतिका प्रस्तुत की। समिति की तरफ से अतिथिओं को अणुव्रत पटका व स्मृति चिन्ह से समानित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, मंत्री दर्शनलाल शर्मा, इंद्रेश पांडे, विनोद जैन, सुनील मित्तल, सरिता, डॉ. परवेज आलम, पीरवक्स खान, सरफराज, विष्णु, प्रमोद कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर