मझवां विधानसभा उपचुनाव: मतदेय बूथों की वेबकास्टिंग से होगी निगरानी

- अधिकारियों व कर्मचारियों का डाटा 10 तक फीड करा मिलान कराएं विभागाध्यक्ष

मीरजापुर, 08 अक्टूबर (हि.स.)। मझवां विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। उन्हाेंने कहा कि मझवां विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदेय स्थलों की वेबकास्टिंग से निगरानी होगी। आवंटित कार्य को पूरी निष्ठा व पारदर्शिता से कराएं। सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारियों और कर्मचारियों का डाटा प्रत्येक दशा में 10 अक्टूबर तक फीडिंग कराकर एनआइसी में मिलान करा लें। जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों व सहायक प्रभारी अधिकारियों की तैनाती करते हुए निर्वाचन संबंधी कार्य आवंटन किए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने डीपीआरओ संतोष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर गुलाबचंद्र एवं बीएसएन अनिल कुमार वर्मा को निर्देश दिया कि मझवां विधानसभा के प्रत्येक मतदेय स्थलों का सत्यापन करा लें। फर्नीचर, खिड़की, दरवाजा, शौचालय, पेयजल व्यवस्था, रैम्प, प्रकाश आदि की व्यवस्था में कमी मिलने पर तत्काल दुरुस्त करा लें। सभी मतदेय स्थलों की वेबकास्टिंग होगी। इसके लिए विद्युत आपूर्ति बनाए रखें। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन एवं एसडीएम सदर क्रिटिकल व बर्नरेबुल बूथों का चिह्नांकन कर आवश्यक कार्रवाई करें। रूट चार्ट, वाहन व्यवस्था, स्टेशनरी छपवाना व पैकेजिंग, आनलाइन शिकायत का निस्तारण, प्रेक्षक के लिए सभी व्यवस्था, पोलिंग पार्टियों को भेजने बैरिकेडिंग आदि की तैयारियां ससमय करने का निर्देश दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप निर्वाचन के तैयारियों के लिए मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार को निर्वाचन संबंधी मतदान व मतगणना कार्मिक, माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की जिम्मेदारी सौंपा है।

एडीएम भू राजस्व सत्य प्रकाश सिंह को निर्वाचन संबंधी शिकायतों का निस्तारण एवं सूचनाओं का प्रेषण, जनपद में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराना, मतदान एवं मतगणना व सुरक्षाकर्मी व फोर्स के ठहरने की व्यवस्था, एनजीआरएस, सी विजिल के संचालन व प्रशिक्षण के लिए प्रभारी अधिकारी होंगे। वहीं नगर मजिस्ट्रेट लालबहादुर सिंह को यातायात व्यवस्था, प्रेक्षक आदि की व्यवस्था के लिए प्रभारी बनाया गया है। एआरटीओ संतोष कुमार सिंह, विजय प्रकाश सिंह एवं जिला पूर्ति अधिकारी प्रभारी संजय प्रसाद बरनवाल अधिकारी बनाए गए हैं। मझवां विधानसभा चुनाव की कंट्रोल रूम से पल-पल की निगरानी की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार दीक्षित को प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर