मुक्त विश्वविद्यालय : बीएड एवं स्पेशल बीएड में प्रवेश के लिए होली बाद आवेदन

प्रयागराज, 12 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के प्रवेश सत्र 2025-26 के लिए बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा में प्रवेश प्रक्रिया होली बाद प्रारम्भ की जाएगी। प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम की प्रस्तावित तिथियों की घोषणा आज कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने की।बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश आयोजन एवं संचालन समिति के समन्वयक प्रोफेसर पीके स्टालिन ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन एवं शुल्क भुगतान होली पर्व के बाद 18 मार्च से प्रारम्भ किया जाएगा। ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन एवं शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 20 अप्रैल निर्धारित की गई है। पीआरओ डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि दोनों कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया से सम्बंधित सभी जानकारियां विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर