गंगा सफाई अभियान को लेकर भागलपुर पहुंची राफ्टिंग टीम 

भागलपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने को लेकर चलाए जा रहे अभियान में शामिल टीम रविवार को तेरह सौ किलोमीटर दूरी तय कर भागलपुर के बरारी गंगा घाट पहुँची, जहां टीम का स्वागत करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के साथ साथ स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने आम जनों से गंगा को स्वच्छ रखने की अपील की। इसके बाद जिलाधिकारी ने टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके बाद राफ्टिंग की बीस महिला सदस्यीय टीम राफ्टिंग करते हुए साहेबगंज की ओर बढ़ गयी। टीम गंगोत्री से गंगा सागर तक पच्चीस सौ किलोमीटर की दूरी 53 दिनों में तय करेगी। कल ही यह टीम तेरह सौ किलोमीटर दूरी तय कर भागलपुर पहुँची।

आज कार्यक्रम के बाद अगले स्थान के लिये प्रस्थान कर गयी। उल्लेखनीय है कि बीएसएफ और नेशनल मिशन फ़ॉर क्लीन गंगा महिला टीम की ओर से गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने के लिए राफ्टिंग अभियान चलाया जा रहा है। बीएसएफ और वीमेन राफ्टिंग टीम लोगों को गंगा की सफाई के लिए जगह जगह जागरूक कर रही है। इस मौके पर बीएसएफ के कमांडेंट ने कहा कि हमलोग बॉर्डर की सुरक्षा के साथ देश कब अंदर गंगा की स्वच्छता का भी ध्यान रखते हैं। इस तरह के अभियान से नारी सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर