भागलपुर, 1 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल भागलपुर की टीम के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन के लिए भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशालय, एनएसएस से निर्देश 28 सितंबर को ही प्राप्त हुआ था। इस रक्तदान में स्वयंसेवक/सेविका और स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग के छात्र छात्राओं ने रक्तदान किया।
रक्तदान करने वालों में राधिका मिश्रा टीएनबी कॉलेज, गौतम कश्यप टीएनबी लॉ कॉलेज, विवेक कुमार पीबीटीटी कॉलेज, रामलखन, भरत, संतोष, श्रीकांत, गिरीश झा, व्योम आदि ने रक्तादान किया। इस शिविर का आयोजन विशेष परिस्थिति में विश्वविद्यालय के सीनियर सभागार में बाढ़ के कारण अवस्था को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर स्थित कैंटीन में आयोजित किया गया। शिविर का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर राहुल कुमार ने कहा कि विज्ञान के इतने आविष्कारों के बाद भी हम रक्त को लैब में नहीं बना सकते। रक्त मानव शरीर में ही बनता है। उल्लेखनीय हो कि बिहार में जनसंख्या के अनुपात में रक्तदान बहुत ही कम है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर