साइबर क्राइम : महिला चिकित्सा अधिकारी को झांसे में लेकर पेटीएम से 1 लाख 23 हजार रुपये उड़ाए

मुरादाबाद, 07 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में साइबर क्राइम की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अब साइबर अपराधी ने एक चिकित्सा अधिकारी को झांसे में लेकर उसके पेटीएम से 1 लाख 23 हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़ित चिकित्सा अधिकारी ने सोमवार काे थाना सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की। इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने बताया कि मामले में सोमवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइंस के नवीन नगर मानसरोवर स्कूल के पास रहने वाली चिकित्सा अधिकारी अंकिता मिश्रा सीजीएचएस वैलनेस सेंटर मुरादाबाद में कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि दो सितम्बर को मोबाइल फोन से ऑनलाइन वेबसाइट से शापिंग करने का प्रयास किया, लेकिन भुगतान सफल नहीं हो सका। इस बीच उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने झांसा देकर महिला अधिकारी के खाते से गूगल पे के माध्यम से 95 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। महिला अधिकारी ने अपने पैसे वापस मांगे। पैसे वापस नहीं करने पर पुलिस से शिकायत करने की धमकी दी।

इस दौरान ठग ने अगले दिन पैसे रिफंड करने की बात कही। 4 सितम्बर को फिर ठग ने रिफंड करने के नाम पर उनके पेटीएम से ₹17,998 ट्रांसफर करा लिए। इस प्रकार साइबर ठगों ने चिकित्सा अधिकारी के खाते से कुल ₹1,23,999 तीन बार में ट्रांसफर करा लिए। उन्होंने पुलिस से शिकायत करने की बात की तो ठग ने जान से मारने की धमकी दी। इस पर चिकित्सा अधिकारी काफी घबरा गईं और रविवार को उन्होंने थाना पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी। सोमवार को थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

   

सम्बंधित खबर