राहुल गांधी शहरी नक्सलियों और अराजकतावादी ताकतों से घिरे : देवेंद्र फड़णवीस

मुंबई, 06 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शहरी नक्सलियों और अराजकतावादी ताकतों से घिरे हुए हैं। उनके विचार वामपंथी विचारधारा में बदल गये हैं और वह कांग्रेस की विचारधारा से दूर होते जा रहे हैं।

देवेंद्र फड़णवीस ने मीडिया को बताया कि भारत के संविधान की प्रति पारंपरिक नीले कवर में संलग्न है, लेकिन राहुल गांधी भारतीय संविधान की प्रति को लाल कवर के साथ क्यों दिखाते हैं, यह समझ से परे हैं। देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर लोकतांत्रिक मूल्यों को खोने का भी आरोप लगाया है। फड़णवीस ने कहा कि पहले तो हमें लगा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एक रचनात्मक कदम है। लेकिन उनकी यात्रा में भाग लेने वाले 180 संगठन विनाशकारी गतिविधियों में शामिल थे। इसे रिकार्ड भी किया गया है। राहुल संविधान हाथ में होने का दावा करते हैं और अपने कार्यों से अराजकता को बढ़ावा देते हैं। संविधान व्यवस्था है, अराजकता अव्यवस्था है। लेकिन राहुल गांधी अराजकता को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं।

देवेंद्र फड़णवीस ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) खुले तौर पर किसी राजनीतिक दल के लिए काम नहीं करता है, लेकिन इस वर्ष के लोकसभा चुनाव में हमने अराजकतावादी शक्ति और जिहादियों द्वारा वोटों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कट्टर शक्ति का मुकाबला करने के लिए संघ परिवार की मदद ली। मैं हमेशा आरएसएस और उसके सहयोगियों से मार्गदर्शन लेता हूं। फड़णवीस ने यह भी स्पष्ट किया कि हम कांग्रेस से नहीं, बल्कि पार्टी की पुरानी व्यवस्था में शामिल हो चुकी अराजकतावादी और राष्ट्रविरोधी ताकतों से लड़ रहे हैं।

---------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर