राहुल नार्वेकर ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा, निर्विरोध चुना जाना तय 

मुंबई, 08 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र की कोलाबा विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर ने रविवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा। इस पद के लिए महाविकास आघाड़ी की ओर से किसी ने नामांकन नहीं भरा है, इससे उनके विधानसभा का निर्विरोध अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया है। तकनीकी वजह से राहुल नार्वेकर के अध्यक्ष बनने की घोषणा सोमवार को की जाएगी।

विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरने के मौके पर राहुल नार्वेकर के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार सहित कई सत्तापक्ष के विधायक उपस्थित थे। इस पद के लिए महाविकास आघाड़ी की ओर से किसी ने नामांकन नहीं भरा, इससे विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव निर्विरोध होना तय है।

महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सदस्य संख्या में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन के 235 विधायक हैं, जबकि महाविकास आघाड़ी के विधायकों की संख्या 46 है। रविवार को महाविकास आघाड़ी के सहयोगी शिवसेना यूबीटी के भास्कर जाधव, कांग्रेस पार्टी के नाना पटोले और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एसपी के जीतेंद्र आव्हाड मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिले थे। इन नेताओं ने परंपरा के अनुसार विधानसभा उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष का पद विपक्ष को दिए जाने की मांग की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष को क्या आश्वासन दिया, इसकी अधिकृत जानकारी मुख्यमंत्री की ओर से नहीं दी गई है। हालांकि, इसके बाद ही विपक्ष की ओर से विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर