नेता प्रतिपक्ष ने प्रदर्शन कर रहे वोकेशनल शिक्षकों से की मुलाकात 

शिमला, 06 नवंबर (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष ने मंडी दौरे के बाद मंगलवार रात चौड़ा मैदान पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे वोकेशनल टीचरों से मुलाकात की। उन्होंने इन प्रशिक्षकों से उनकी समस्याओं को सुना और उनकी मांगों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। नेता प्रतिपक्ष ने प्रदर्शनकारी शिक्षकों को आश्वासन दिया कि वे सरकार के समक्ष उनके मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि आउटसोर्स, अस्थाई और गैर सरकारी कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए एक स्थायी और स्पष्ट पॉलिसी बनाई जानी चाहिए ताकि इन कर्मचारियों का शोषण न हो। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि उनकी सरकार ने इस दिशा में पहले प्रभावी कदम उठाए थे।

नेता प्रतिपक्ष ने प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों से यह अपील भी की कि ठंड के मौसम को देखते हुए वे छोटे बच्चों को प्रदर्शन स्थल पर न लाएं। उन्होंने सरकार से यह भी आग्रह किया कि मुख्यमंत्री प्रदर्शनकारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार करें और जल्द समाधान निकालें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर