हिमाचल की गारंटियां हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पर पड़ी भारी:जयराम ठाकुर

मंडी, 05 नवंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेताप्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि देश में चुनावी गारंटियों का दौर अब खत्म होना चाहिए। मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव आयोग को इस बारे में संज्ञान लेना चाहिए कि कोई भी पार्टी चुनाव के दौरान मतदाताओं को गारंटियां देकर अपनी ओर आकर्षित न कर पाए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटियों का खुला नजारा हिमाचल में देखने को मिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पहले कहते रहे कि पांच गारंटियां पूरी कर दी है। अब कहने लगे है सारी गारंटियां पूरी कर दी गई है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री की बात में गंभीरता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुफ्त बांटने का कल्चर तबाह करने वाला है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के चुनाव परिणाम इसका एक उदाहरण है,जहां कांग्रेस ये मान कर चल रही थी कि साठ सीटें जीतकर सरकार बना लेगी। यहां तक कि रथ तैयार खड़ा था। जयराम ने कहा कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार में हिमाचल की गारंटियों की भूमिका रही है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बार बार अधिसूचनाएं जारी की जा रही है। मुख्यमंत्री की निर्णय लेने की प्रक्रिया चर्चा में हैं। बिना सोचे समझे ही फैसले लिए जाते हैं,उनके नेतृत्व में ठहराव व परिपक्वता नहीं है। फैसले बार-बार बदले जाते हैं। उन्होंने कहा कि हम जनहित में सवाल उठाते हैं, तो बुरा मान जाते हैं। उन्होंने कहा कि गलती आप करें और हम उसका जिक्र करें तो आपको पसंद नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की हास्यास्पद टिपणियां देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि पंडोहके बाखली के लिए रोपवे देश में अपनी तरह का पहला रोपवे है। जिसे उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलकर नाबार्ड के माध्यम से वितपोषित करवाया है। अब यह 55 करोड़ की लागत से वे नाबार्ड के सहयोग से बनकर तैयार हो गया है। लेकिन कांग्रेस नेताओं की आपसी लड़ाई के कारण अब इस रोपवे का उदघाटन लटका हुआ है। क्योंकि इस रोप वे का श्रेय कांग्रेसी नेता खुद लेना चाहते हैं। जबकि पूर्व भाजपा सरकार यह प्रोजेक्ट लेकर आई है।

जयराम ने कहा कि मेरी चिंता छोड़मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी हिलती कुर्सी की चिंता करें जो कभी भी गिर सकती है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी कुर्सी की लड़ाई नहीं लड़ी। झूठी गारंटियों पर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे जी से पड़ी फटकार के बाद मुख्यमंत्री अब असहज हो गए हैं जिन्हें कभी भी कुर्सी छीन जाने का डर सता रहा है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम कह रहे हैं नेता प्रतिपक्ष अपनी गद्दी बचाने में लगे हुए हैं। भाजपा पर झूठ बोलने के आरोप लगाने वाले सीएम खुद रोजाना नया झूठ बोल रहे हैं। जिस कारण आज उनके मंत्री व विधायक अपनी ही सरकार से नाराज चले हुए हैं और विरोध स्वरूप अलग-अलग बैठकें कर रहें है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर