रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे बनारस स्टेशन,निरीक्षण के बाद विशेष ट्रेन से प्रयागराज जाएंगे

—महाकुंभ की तैयारियां विंडो ट्रेलिंग से परखेंगे,रेलवे बोर्ड के चेयरमैन (सीआरबी)भी पहुंचे

वाराणसी,08 दिसम्बर (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने रविवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट से रेलमंत्री बनारस स्टेशन (मंड़ुवाडीह) स्टेशन पर आए। यहां स्टेशन पर रेलमंत्री का स्वागत अध्यक्ष रेलवे बोर्ड,महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर,मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव,प्रबंध निदेशक (आरवीएनएल)प्रदीप गौड़ आदि रेलवे के अफसरों के साथ भाजपा के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय,कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव आदि ने किया। रेलमंत्री स्टेशन पर महाकुंभ और यात्री सुविधाओं की जानकारी लेने के बाद कुछ ही देर में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सहित अन्य अधिकारियों के साथ प्रयागराज स्टेशन तक विशेष यान से विंडो ट्रेलिंग करते हुए रेल पटरियों और अन्य व्यवस्थाओं को देखेंगे। साथ ही वह झूंसी पुल का भी निरीक्षण करेंगे। रेल मंत्री के वाराणसी दौरे के पहले शनिवार देर रात रेलवे बोर्ड के चेयरमैन (सीआरबी) सतीश कुमार वाराणसी जंक्शन पर पहुंचे। उन्होंने देर रात ही तैयारियों और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। रेल मंत्री के आने के पहले से ही कैंट और बनारस रेलवे स्टेशन पर देर रात तक तैयारियों के साथ साफ-सफाई होती रही। माना जा रहा था कि रेलमंत्री महाकुंभ की तैयारियों के साथ रोपवे के निर्माण कार्य को भी देख सकते है। रेलमंत्री प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के साथ स्टेशनों के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर