करोड़ों की ठगी करने वाला आरोपित राजीव दुबे ने डीसीपी कार्यालय में दर्ज कराए बयान

— इजराइल की मशीन के जरिये बूढ़ों को जवान करने का देता था झांसा

कानपुर, 07 अक्टूबर (हि.स.)। कानपुर में इजराइल की आक्सीजन थेरेपी मशीन के जरिये बूढ़ों को जवान बनाने वाला शातिर ठग सोमवार को डीसपी साउथ कार्यालय पहुंचा। आरोपित राजीव दुबे के डीसीपी साउथ कार्यालय पहुंचने पर ठगे गये लोग भी कार्यालय पहुंच गये। बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई थानों का फोर्स पहुंच गया और आरोपित ने अपने बयान दर्ज करवाए। वहीं पीड़ितों ने आरोप लगाया कि करीब 35 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले दंपति राजेश दुबे और रश्मि दुबे के खिलाफ पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा नहीं दर्ज किया, जिससे उसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है।

स्वरुप नगर थाना क्षेत्र के प्रभु महिमा अपार्टमेंट निवासी राजीव दुबे व उनकी पत्नी रश्मि दुबे साकेत नगर में किराए में मकान लेकर रिवाइवल वर्ड के नाम से संस्था बनाई। लोगों को बताया कि इजरायली वैज्ञानिकों ने 64 वर्ष से अधिक के 35 लोगों को प्रेसराइज चेंबर में शुद्ध ऑक्सीजन देकर तीन माह में जवान कर दिया। स्वरुप नगर निवासी रेनू सिंह चंदेल ने बताया कि दंपति ने लोगों को बताया इजराइल की वह मशीन 25 करोड़ रुपए में खरीदी गई है जिससे अब शहर के बुजुर्ग लोग भी जवान लगने लगेंगे। लोग जवान बनने की चाहत में दंपति के झांसे में फंसते चले गये। इसके लिए दंपति ने नेटवर्क मैनेजमेंट की तरह मल्टीलेवल स्कीम लागू कर 1000 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया। रेनू के मुताबिक इस दौरान आरोपियों ने लोगों से करीब 35 करोड़ रुपये ले लिए और न ऑक्सीजन बार दिया और न ही एच वॉट (हाईपर वैरिक ऑक्सीजन थेरेपी) दी। पुलिस के अनुसार जिम चलाने वाले दंपती ने झांसा देकर 50 हजार से 2 लाख रुपये तक हर व्यक्ति से ठगा है। नेटवर्क मार्केटिंग में 500 से ज्यादा लोगों को जोड़कर करोड़ों का फ्राड किया। कई मामले ऐसे हैं कि जिनके चेहरे इस थेरेपी से जल गए। बाद में पता चला कि ठग जिस मशीन को इजराइल की व 25 करोड़ की बता रहे थे, वह 2.5 लाख रुपये की है।

पुलिस का कहना

एडीसीपी साउथ मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि स्वरुप नगर निवासी रेनू सिंह चंदेल ने किदवई नगर थाना में मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें राजीव दुबे और उसकी पत्नी रश्मि दुबे पर आरोप था कि वह एक थेरेपी के जरिये 65 वर्ष के व्यक्ति को 35 वर्ष की तरह दिखने लायक बना देते हैं। इस झांसे में शहर के सैकड़ों लोग आ गये और ठगी का शिकार हुए। दंपति थेरेपी के लिए लोगों से छह हजार रुपया महीना लेते थे और एक स्कीम 90 हजार रुपये की थी।

वहीं डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि करोड़ों की ठगी के आरोपी राजीव दुबे सोमवार को कार्यालय पहुंचा और उसको हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है। मामले में गठित एसआईटी को भी बुलाया गया है जिन्होंने पीड़ितों से बयान लिये हैं। कुछ पीड़ित कार्यालय पहुंच गये और भीड़ को देखते हुए एसीपी अंजली विश्वकर्मा कई थाना की फोर्स लेकर पहुंची और पीड़ितों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है और जांच के आधार पर आगे धाराएं भी बढ़ाई जा सकती हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

   

सम्बंधित खबर