पहली पुण्यतिथि पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री योगी समेत अन्य नेताओं ने गोपाल टंडन को किया याद

लखनऊ, 9 नवम्बर (हि. स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं ने शनिवार को आशुतोष टंडन गोपाल जी को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद किया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उनकी स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की और उनसे जुड़ी स्मृतियों को भी सुनाया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गोपाल टंडन बहुत कम आयु में चले गए। उनकी पहली पुण्यतिथि पर हम लोग आज यहां एकत्र हुए हैं। मेरे रिश्ते उनके पिता लालजी टंडन से तो थे, उनके साथ बातचीत हंसी मजाक सब होता था। गोपाल जी जब कभी आते थे तो उनका मुस्कराता हुआ चेहरा रहता था। मुस्कराता हुआ चेहरा किसी के देखने के बाद उसमें एक अनुकूल संवेदना पैदा होती है। मुझे भी अच्छा लगता था उनके मुस्कराते हुए आने पर। मैं भी थपकी लगाते हुए उन्हें बैठने को इशारा करता था।

लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि गोपाल टंडन बहुत ही संकोची स्वभाव के थे। मैं आपको एक संस्मरण सुनना चाहता हूँ। वह लोगों को अपना बना लेते थे। उनकी इस कला का मैं प्रशंसक रहा हूं। मेदांता हॉस्पिटल में वह भर्ती थे। मैं जाने की कोशिश की लेकिन डॉक्टर ने इसकी इजाजत नहीं दी। डॉक्टर ने कहा कि उनकी स्थिति ठीक नहीं है। डॉक्टर से मैं चर्चा किया कि अगर कुछ और हो सकता है तो किया जाए। तब उन्होंने कहा कि इस समय ऐसी स्थिति में अन्यत्र ले जाना उचित नहीं होगा। लेकिन आप जानते हैं कि इस सृष्टि में सारी चीज पूर्व निर्धारित हैं। बहुत सारे लोग इस बात को नहीं मानते हैं। वह कहते हैं कि मनुष्य अपने प्रयास से जो चाहे वह जिंदगी में हासिल कर सकता है। मेरे जैसा कोई व्यक्ति कह सकता है कि मैं प्रतिगामी सोच रखता हूं लेकिन मैं यह मानता हूं कि इस पूरी सृष्टि में सभी चीज पूर्व निर्धारित हैं। हमको प्रयत्न करना है, यह भी पूर्व निर्धारित है। जो होना था वह हो गया। बहुत कम आयु में वह चले गए लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं जिन लोगों का भी रिश्ता उनके साथ रहा है, उनकी मुस्कराहट उनकी सदासहिता उनका अपनापन का व्यवहार मिलने वाले की स्मृति पटल पर सदैव अंकित रहेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब मैं 2017 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बना तो उस सरकार में आशुतोष टंडन गोपाल जी चिकित्सा शिक्षा और प्राविधिक शिक्षा मंत्री थे। उन्होंने बेहतरीन कार्य किया। प्रधानमंत्री मोदी के विजन को प्रदेश में लागू करने का कार्य किया। रक्षा मंत्री के विजन को धरातल पर उतरने का कार्य उन्होंने लखनऊ में किया। लखनऊ में एसजीपीजीआई, केजीएमयू राम मनोहर लोहिया जैसे संस्थानों के विकास को लेकर उन्हें चिंता थी। इसके साथ ही उन्हें अपनी संस्कृति का भी ध्यान था। इसके बाद उन्होंने नगर विकास मंत्री के रूप में भी अच्छा कार्य किया। मुख्यमंत्री योगी ने गोपाल टंडन से जुड़े तमाम संस्मरण भी यहां पर सुनाए।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा, गोपाल टंडन के भाई अमित टंडन समेत अन्य लोग मौजूद रहे

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर