आकोला में रनिंग एसटी बस जलकर खाक, 20 यात्री बाल-बाल बचे
- Admin Admin
- Mar 02, 2025
मुंबई, 02 मार्च (हि.स.)। अकोला जिले के आकोट में रविवार को सुबह एक रनिंग एसटी बस अचानक आग लगने से जलकर खाक हो गई। चालक की सतर्कता से बस में यात्रा कर रहे 20 यात्री बाल-बाल बच गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बस में लगी आग को बुझा दिया है।
पुलिस के अनुसार आज सुबह एसटी बस शाहनूर से आकोट की ओर रवाना हुई थी। बस में चालक वाहक और करीब 20 यात्री सफर कर रहे थे। बस जब आकोट में बोर्डी जंक्शन पर पहुंची, तो बस के इंजन में से धुआं निकलने लगा। इसकी भनक लगते ही चालक ने बस को किनारे रोककर तत्काल बस में सफर कर रहे सभी सभी यात्रियों को बस से उतार दिया। इसके कुछ ही देर बाद इंजन में लगी आग ने पूरी एसटी बस को अपने घेरे में ले लिया। इस घटना की जानकारी तत्काल आकोट फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचती, बस जलकर खाक हो गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझा दिया है। पुलिस इस बस में आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



