
कैथल, 17 अप्रैल (हि.स.)। शराब तस्करों व खुर्दों पर शिकंजा कसते हुए अलग-अलग दाे मामलों में दाे आरोपियों को 13 देसी व 7.25 बोतल शराब सहित काबू किया गया है। थाना सदर पुलिस के एएसआई सलिंद्र सिंह की टीम द्वारा बुधवार की रात एक सूचना के आधार पर गांव दुंधरेहड़ी स्थित दुकान पर दबिश देकर आरोपी दुंधरेहड़ी निवासी नरसिंह को काबू कर लिया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 13 बोतल देसी शराब बरामद हुई।
एक अन्य मामले में थाना कलायत पुलिस के एएसआई बलवान सिंह की टीम को एक सूचना मिलने के उपरांत आरोपी सैंसी बस्ती कलायत निवासी प्रदीप कुमार को मोर पेट्रोल पंप कलायत के पीछे से काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे सें प्लास्टिक कैनी से 7.25 बोतल हथकड़ी शराब बरामद हुई। दोनो आरोपियों के खिलाफ अलग अलग थानों में मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा