मालदीव की प्रथम महिला ने एफएसएसएआई का किया दौरा, खाद्य सुरक्षा पहल की सराहना की
- Admin Admin
- Oct 07, 2024

नई दिल्ली, 07 अक्टूबर (हि.स.)। मालदीव गणराज्य की प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद और उनके प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) मुख्यालय का दौरा किया। उन्होंने एफएसएसआई के कामकाज को समझा और उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
इस दौरान साजिदा मोहम्मद ने अंतरराष्ट्रीय खाद्य मानक निकाय कोडेक्स एलिमेंटेरियस कमीशन के लिए भारत के प्रयासों पर एक सार्थक चर्चा की। इसमें खाद्य सुरक्षा मानकों और नियामक ढांचे के प्रमुख पहलुओं पर भी चर्चा की गई। प्रथम महिला को देश भर में खाद्य सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए एफएसएसएआई द्वारा स्थापित प्रयोगशाला पारिस्थितिकी तंत्र से अवगत कराया गया। प्रथम महिला ने उल्लेख किया कि मालदीव के खाद्य सुरक्षा मानकों में सुधार के लिए भारत के साथ सहयोग करना उनके देश के लिए फायदेमंद होगा।
एफएसएसएआई ने मालदीव की प्रथम महिला को फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स (एफएसडब्ल्यू) के बारे में भी बताया जो मोबाइल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला है, जो ऑन-द-स्पॉट खाद्य सुरक्षा परीक्षण करने और देश भर में खाद्य सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में कार्य करती है। प्रथम महिला ने इस पहल को खूब सराहा और जमीनी स्तर पर खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एफएसएसएआई के प्रयासों की सराहना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी