महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला, पुलिस जांच में जुटी
- Admin Admin
- Oct 02, 2025
मुंबई, 2 अक्टूबर (हि.स.)।
पालघर के विक्रमगड तहसील के वेढे-चरी ग्राम पंचायत कार्यालय की पुरानी इमारत में एक महिला और उसके पति के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित महिला और उसके पति इमारत की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी दिनेश और गणेश वहां पहुंचे और महिला से आधार कार्ड दिखाने को कहा। इसके बाद आरोपियों ने महिला और उसके पति के साथ मारपीट की, जबकि महिला के साथ छेड़छाड़ और मानसिक उत्पीड़न का प्रयास भी किया गया।इस घटना में कुल 14 लोग शामिल पाए गए। पुलिस के अनुसार, कुछ आरोपियों ने प्रत्यक्ष रूप से मारपीट की, जबकि अन्य ने धमकी, डराने-धमकाने और मानसिक उत्पीड़न में भाग लिया। आरोपियों ने पीड़ित दंपत्ति को यह कहते हुए धमकाया कि उन्हें गाँव में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी।पीड़ित महिला ने स्वयं शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जे सिंह



