दलित परिवार को मोहल्ला छोड़ने की धमकी देने के आरोप में आठ पर केस 

मुरादाबाद, 01 दिसम्बर (हि.स.)। महानगर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के एक दलित महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में अपने पड़ोसियों पर बेटे के साथ मारपीट करने, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने और मोहल्ला छोड़ने की धमकी देने का आरोप लगाया था। पुलिस ने रविवार को पीड़ित की तहरीर पर आठ आरोपितों लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीडिता के अनुसार यदि वह अपने बेटे के साथ मारपीट की शिकायत थाने में नहीं करती ताे उसे मोहल्ला छोड़ने की धमकी न मिलती।

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के भटावली निवासी संगीता पत्नी हरज्ञान वाल्मीकि ने बीते दिन थाना सिविल लाइंस पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार रात्रि में 8 बजे के लगभग उसका बेटा निखिल अपने घर के बाहर सड़क पर खड़ा था। इसी दौरान गांव के ही कमल, उसका भाई अरविंद, पिता रतन सिंह, शिवम और उसके भाई पंकज आ गए और उन्होंने निखिल के साथ मारपीट की। इसके आरोपितों ने जातिसूचक शब्द कहकर उसे अपमानित किया। इसके बाद आरोपित भाग गए। इस मामले में संगीता ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो आरोपितों ने धमकी कि तुमने शिकायत की तो अच्छा नहीं होगा। संगीता ने कहा कि कल थाने में शिकायत करने के बाद घर पहुंचीं तो आरोपितों में धमकी दी कि तुमने शिकायत करके अच्छा नहीं किया तुम लोग दलित हो यहां से घर बेचकर चले जाओ नहीं तो वरना अंजाम बुरा होगा। रविवार सुबह मदनपाल की पत्नी मुन्नी देवी, कमल की पत्नी ज्योति और अरविंद की पत्नी निधि घर में घुस आईं और उन्होंने भी अभद्रता की।

सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मारपीट, धमकी देने और एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर