गुरुग्राम से यूएसए के लोगों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ 

-कॉल सेंटर के मालिक/संचालक सहित कुल तीन आरोपी गिरफ्तार

-आरोपियों के कब्जा से दो लैपटॉप व एक मोबाईल फोन बरामद किया

गुरुग्राम, 4 दिसंबर (हि.स.)। गुरुग्राम साईबर अपराध पुलिस ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो गुरुग्राम में बैठकर यूएसए के लोगों से ठगी करता था। मौके से कॉल सेंटर के मालिक/संचालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

थाना साईबर अपराध दक्षिण के प्रबंधक निरीक्षक मदन लाल की टीम को एक गुप्त सूचना मिली। सूचना देने वाले ने बताया कि मकान नम्बर-684 दुर्गा कॉलोनी झाड़सा सेक्टर-39 गुरुग्राम में अवैध/फर्जी तरीके से कॉल सेन्टर चलाया जा रहा है।

इस सेंटर से यूएसए के नागरिकों को कस्टमर सर्विस देने के नाम पर धोखाधड़ी करके ठगी की जाती है।इस सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध प्रियांशु दीवान के निर्देशन में पुलिस टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उक्त कॉल सेंटर फर्जी/अवैध तरीके से संचालित होने का खुलासा हुआ। विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता देने के नाम पर धोखाधड़ी करके ठगी भी वहां से की जाती थी। कॉल सेंटर के मालिक/संचालक सहित कुल तीन आरोपियों को कॉल सेंटर से काबू किया गया। पुलिस टीम द्वारा कॉल सेंटर से काबू किए गए आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह उर्फ प्रिन्स (34) निवासी टैगोर गार्डन एक्सटेन्शन नई दिल्ली, पलविन्द्र सिंह (25) निवासी संतगढ, तिलक नगर नई दिल्ली व ईशव घई (25) निवासी संन्त गढ, तिलक नगर नई दिल्ली के रुप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ थाना साईबर अपराध दक्षिण में केस दर्ज करके गिरफ्तार किया गया। आरोपी अमनदीप सिंह उर्फ प्रिन्स इस कॉल सेन्टर का मालिक है। वह अपने साथियों/कर्मचारियों के साथ मिलकर इस कॉल सेंटर को चलाता है।

कॉल सेंटर मालिक अपने अन्य साथियों को प्रतिमाह 35 हजार रुपये वेतन तथा ठगी गई राशि का एक प्रतिशत कमीशन देता था।

कॉल सेंटर के मालिक/संचालक से पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला कि वह अगस्त-2024 से अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर यह काम कर रहा है। ये लोग विदेशी मूल के नागरिकों को टेक्निकल सपोर्ट की कस्टमर केयर सर्विस प्रदान करने के नाम पर ठगी करते हैं। विदेशी नागरिकों द्वारा टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर विभिन्न माध्यमों से कॉल इनके कॉल सेंटर पर आती थी। ये लोग विदेशी नागरिकों को खुद को एक नामी कम्पनी का प्रतिनिधि बताकर उनकी समस्या दूर करने के नाम पर उनके कंप्यूटर में अल्ट्रा व्यूअर एप्लिकेशन डाउनलोड करवाकर विदेशी नागरिकों के कंप्यूटर सिस्टम का रिमोट एक्सेस प्राप्त कर लेते हैं।

फिर उनका कंप्यूटर हैक करने की बात कहकर व उनकी उस समस्या को दूर करने के नाम पर उनसे 100-500 डॉलर तक के गिफ्ट कार्ड खरीदवा लेते हैं। ये उनसे खरीदे गए गिफ्ट कार्ड का नंबर पूछ लेते हैं। फिर इनके अन्य साथी द्वारा उन गिफ्ट कार्ड को रिडीम करवा लिया जाता है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से इस जालसाजी में प्रयोग किए जाने वाले दो लैपटॉप व एक मोबाईल फोन बरामद किए गए है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

   

सम्बंधित खबर