दहेज के लिए विवाहिता की पति ने पिटाई, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार, 1 दिसंबर (हि.स.)। दहेज में दस लाख रुपए नगद और लग्जरी कार के लिए पति द्वारा पत्नी की पिटाई को मामला सामने आया है। आरोप है कि उसका पति, सास, ससुर, ननंद और ननदोई पिछले काफी समय से दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न करते आ रहे हैं। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोमल निवासी हरिलोक कॉलोनी ज्वालापुर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी वर्ष 2021 में अमित कुमार निवासी 20 फूटी रोड खेड़ी खुर्द श्यामपुर थाना रायवाला जिला देहरादून के साथ हुई थी। पति दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में अवर अभियंता के पद पर तैनात है। पति मैट्रो निकेतन, एफ-ब्लाक, सेक्टर-50 नोएडा जिला गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश में रहता है। विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग दहेज में 10 लाख रुपए और एक लग्जरी कर की मांग करते हुए उसका उत्पीड़न करते आ रहे हैं। इतना ही नहीं शादी के 1 साल बाद एक बेटी हुई। बेटी होने के बाद भी उसके साथ मारपीट की गई। पति, सास, ससुर, ननद, ननदोई के बढ़ते उत्पीड़न को वह सहन करती आ रही थी, लेकिन हद तब हो गई जब रात्रि में भी शराब के नशे में उसके पति ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। परेशान होकर विवाहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और मामले में तहरीर देते हुए 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की। पुलिस में मामले में छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर