वाल्मीकि संगीत विद्यालय के 'समता के सुर में जीवन का जयगान' कार्यक्रम का आयोजन आठ को
- Admin Admin
- Dec 05, 2024
गुवाहाटी, 05 दिसंबर (हि.स.)। गुवाहाटी स्थित डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति द्वारा संचालित वाल्मीकि संगीत विद्यालय लगभग 21 झुग्गियों (सेवा बस्तियों) में जाकर सफाई कर्मचारियों के बच्चों को सत्रीया नृत्य, बोरगीत, भोरताल नृत्य, देशभक्ति गीत, लोकनृत्य और असमिया संगीत की शिक्षा प्रदान कर रहा है। यह विद्यालय गुवाहाटी के सफाई कर्मचारियों के बच्चों के सांस्कृतिक विकास के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार प्रयास कर रहा है। इस क्रम में, वाल्मीकि संगीत विद्यालय समता के सुर में जीवन का जयगान शीर्षक कार्यक्रम का आयोजन पिछले कुछ वर्षों से कर रहा है। इस वर्ष भी यह कार्यक्रम 8 दिसंबर की शाम 4 बजे गुवाहाटी के बरसापारा स्थित असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
इसकी जानकारी गुवाहाटी प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति के सचिव खगेन सैकिया, कार्यकर्ता अनन्य़ा तालुकदार, आयोजन समिति के शिवा बासफोर ने दी। उन्होंने सभी से इस कार्यक्रम में शामिल होकर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने की अपील की।
इस कार्यक्रम में वाल्मीकि संगीत विद्यालय के लगभग 1100 छात्र-छात्राओं के साथ गुवाहाटी के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 100 बच्चे बोरगीत, दशावतार नृत्य और भोरताल नृत्य प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा उपस्थित रहेंगे, जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल शर्मा मुख्य वक्ता होंगे। इनके अलावा, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु, सत्राधिकार प्रभु, प्रतिष्ठित साहित्यकार, कलाकार, शिक्षाविद, गुवाहाटी के सफाई कर्मचारी और समाज के विभिन्न क्षेत्रों के नागरिक भी उपस्थित रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय