पलवल :एक साल से फरार हत्याराेपी गिरफ्तार

पलवल, 7 नवंबर (हि.स.)। पलवल के अल्लिका गांव में एक साल पहले हुए सुमेर हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को सीआईए पलवल की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी एक साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। इस मामले में पहले ही पुलिस नाै हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सीआईए प्रभारी उमर मोहम्मद ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि पांच अक्टूबर 2023 को अल्लिका गांव निवासी अमित ने शिकायत दी थी कि चुनावी रंजिश के चलते 4 अक्टूबर 2023 को देर रात आरोपियों ने उनके घर पर आकर गोलीबारी की थी। जिसमें उसकी चाची गुलबीरी काे गाेलियां लगी थी।

उसके चाचा सुमेर की गोली लगने से मौत हो गई थी। इस मामले में 20 आराेपियाें काे नामजद के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कराया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धतीर चौकी प्रभारी याशिर के नेतृत्व में टीम गठित कर वारदात में शामिल छह आरोपियों तथा सीआईए पलवल द्वारा तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि पांच अक्टूबर को दसवें आरोपी अल्लिका गांव निवासी हरेंद्र को सीआईए की टीम ने गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ चल रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में फरार चल रहे अन्य हत्यारोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर