पलवल : लिव इन रिलेशनशिप समाज के लिए एक अभिशाप: चेयरपर्सन रेणु भाटिया
- Admin Admin
- Dec 05, 2024
पलवल, 5 दिसंबर (हि.स.)। अभिभावक अपनी संतान को अच्छे संस्कार देकर पूर्ण रूप से संस्कारवान बनाएं, ताकि वे एक अच्छे समाज के निमार्ण के भागी बनें। बुजुर्ग व महिलाओं का आदर सम्मान करें। हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने गुरूवार को जिला सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस सभागार में पीडि़त महिलाओं की समस्याओं को सुनते हुए सभी से आह्ववान कर रहीं थीं।
उन्होंने समाज के बुजुर्गों से अपील करते हुए कहा कि पुराने समय से चली आ रही एक परिवार में दो बेटियों के विवाह करने की प्रथा में बदलाव करने की आवश्यकता है। आज के युग में बेटियों पर अत्याचार को रोकने के लिए यह कदम जरूरी है। बेटियों की अच्छी परवरिश करके उन्हें संस्कारवान बनाएं, शिक्षा पूरी करवाकर उन्हें स्वाबलंबी बनाए।
चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि हमें अपनी पारंपरिक परंपरा को समझना चाहिए। इस बैठक से पूर्व उन्होंने डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा मौके पर अनुपस्थित पाए अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के मान सम्मान व उनके अधिकारों के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। यदि महिलाओं को कोई परेशानी आती है तो हरियाणा महिला आयोग हर समय उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए हरियाणा महिला आयोग पूरी तरह से सजग है और किसी भी रूप से महिला अत्याचार को सहन नहीं किया जा रहा है। हर महिला की परेशानी को समझते हुए उसका समाधान सुनिश्चित करने में हरियाणा महिला आयोग अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
वहीं एक अन्य शिकायत में पीडि़त महिला को स्वालंबी बनाने के लिए आयोग की ओर से ब्यूटी पार्लर का कोर्स करवाने और अपना कार्य शुरू करने के लिए ऋण मुहैया करवाने की भी बता कही। इसके अतिरिक्त नाम व धर्म बदलकर विवाह करने की महिला की शिकायत पर उन्होंने संबंधित व्यक्ति को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला आयोग की नोटिस पर न आने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस सख्त रवैया अपनाते हुए कार्यवाही अमल में लाएं।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग