सरकार और लोगों के बीच संबंध मजबूत करेगा सम जिला : मुख्यमंत्री
- Admin Admin
- Oct 05, 2024
गुवाहाटी, 05 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि सम जिला सरकार और लोगों के बीच संबंध मजबूत करेगा। आज सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री ने कहा, हमारा मानना है कि सरकारी सेवाओं तक पहुंचने के लिए हमारे लोगों की परेशानियों को कम करने या उन्हें सरकारी तंत्र से जोड़ने से सरकार और लोगों के बीच संबंध मजबूत होते हैं। इसी को सोचकर हमने राज्य में सम जिला प्रणाली शुरू करने के लिए कदम उठाए हैं। इस प्रणाली से मौजूदा जिला कार्यालय में जाने की कठिनाई और समय कम हो जाएगा। निकटतम् जिला कार्यालय में उपलब्ध सभी सेवाओं को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि पहले चरण के लिए निर्धारित 39 सम जिला शुभारंभ कार्यक्रम बुधवार से आज से दो दिनों तक आयोजित किए जा रहे हैं। जिलों के अभिभावक मंत्री अपने-अपने जिलों में कल से ही सम जिला कार्यालयों का औपचारिक रूप से उद्घाटन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री आज केंद्रीय रूप से राजधानी के जालुकबाड़ी में सम जिला कार्यालय का उद्घाटन कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश