
- असम में भाजपा गठबंधन उम्मीदवारों ने भरे नामांकन
गुवाहाटी, 11 अप्रैल (हि.स.)। असम में दो चरणों में प्रस्तावित पंचायत चुनाव के लिए आज भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के उम्मीदवारों ने पूरे उत्साह के साथ राज्यभर में नामांकन पत्र दाखिल किए। कुल 397 जिला परिषद सीटों में से भाजपा ने 323 सीटों पर और उसकी सहयोगी पार्टी असम गण परिषद (अगप) ने 74 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
असम प्रदेश भाजपा मुख्यालय से जारी एक बयान में पार्टी की प्रवक्ता जुरी शर्मा बरदलै ने मीडिया को बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान स्थानीय विधायक, सांसद, मंत्री और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति ने उम्मीदवारों का मनोबल काफी बढ़ाया है। उन्होंने यह भी बताया कि जिला परिषद की 176 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को प्राथमिकता देना पार्टी की एक महत्वपूर्ण और सराहनीय पहल है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने दरंग जिले में एनडीए उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के साथ नामांकन कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि अब पार्टी पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव का मुख्य मुद्दा ग्रामीण असम का समग्र विकास होगा।
सैकिया ने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में विकास की लहर पूरे असम में फैली है। हाल ही में संपन्न राभा हासोंग स्वायत्त परिषद चुनाव और अन्य चुनावों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लोगों ने भाजपा गठबंधन को लगातार समर्थन दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह समर्थन आगामी पंचायत चुनाव में भी जारी रहेगा। उन्होंने असम की जनता से आशीर्वाद की अपील की।
शुक्रवार को हुए नामांकन कार्यक्रम में राज्य के मंत्रियों, विधायकों और जिला व राज्यस्तरीय भाजपा नेताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जिला परिषद एवं आंचलिक पंचायत के उम्मीदवारों को पूरा सहयोग प्रदान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश