रामबन पुलिस ने 20 खोए हुए फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपे
- Admin Admin
- Nov 06, 2024

जम्मू,, 6 नवंबर (हि.स.)। रामबन पुलिस ने जन सेवाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से लगभग 4 लाख रुपये के 20 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनके बारे में रामबन जिले के विभिन्न पुलिस थानों में गुमशुदगी की शिकायतें दर्ज की गई थीं। एसएसपी रामबन कुलबीर सिंह ने आज बरामद मोबाइल हैंडसेट को उनके असली मालिकों को सौंप दिया। इन फोन को तकनीकी सहायता का उपयोग करके समर्पित पेशेवर टीम द्वारा बरामद किया गया है। अपने गुम, हुए मोबाइल फोन प्राप्त करने पर, मालिकों ने खुषी जाहिर की और रामबन पुलिस और विशेष रूप से एसएसपी रामबन के प्रति उनके कठिन प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता