नामीबिया की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी नेतुम्बो नंदी-नदैतवा

विंडहॉक (नामीबिया), 04 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिणी अफ्रीका के महत्वपूर्ण देश नामीबिया के पांचवें राष्ट्रपति के चुनाव में स्वैपो पार्टी की उपाध्यक्ष नेतुम्बो नंदी-नदैतवा ने इतिहास रच दिया। वह देश की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी।द नामीबियन अखबार के अनुसार, नामीबिया चुनाव आयोग (ईसीएन) के कमिश्नर एल्सी नघिकेमबुआ ने मंगलवार शाम उनके निर्वाचित होने की घोषणा की। उन्होंने 638,560 वोटों के साथ जीत हासिल की। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडिपेंडेंट पैट्रियट्स फॉर चेंज (आईपीसी) के नेता पांडुलेनी इटुला को 284,186 मत मिले। नघिकेमबुआ ने कहा कि चुनाव में 15 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। उन्होंने घोषणा की कि नंदी-नदैतवा को विधिवत नामीबिया का राष्ट्रपति चुना गया है।विपक्षी नेता जॉब अमुपांडा को छोड़कर विपक्ष के बाकी नेताओं ने चुनाव परिणाम स्वीकार करने से इनकार कर दिया। विपक्ष का आरोप है कि चुनाव में पारदर्शिता की कमी रही। तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा। बड़ी संख्या में लोगों को मताधिकार से वंचित कर दिया गया। चुनाव को अदालत में चुनौती दी जाएगी। नेतुम्बो नंदी-नदैतवा का जन्म 29 अक्टूबर 1952 को उत्तरी नामीबिया के ओनामुताई में जस्टिना नेकोतो शादुका-नंदी और पेट्रस नंदी के घर हुआ था। उन्होंने ओडिबो के प्रसिद्ध सेंट मैरी मिशन स्कूल से पढ़ाई की। निर्वासन में जाने से पहले उन्होंने स्कूल में पढ़ाया भी। वो लंबे समय से देश की राजनीति में सक्रिय हैं।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

   

सम्बंधित खबर