कटिहार रेलमंडल में ट्रेड यूनियनों की मान्यता हेतु सीक्रेट बैलेट चुनाव की तैयारियाँ पूरी
- Admin Admin
- Dec 01, 2024
कटिहार, 01 दिसम्बर (हि.स.)। कटिहार रेलमंडल में ट्रेड यूनियनों की मान्यता हेतु रविवार को सीक्रेट बैलेट चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। यह चुनाव आगामी 4 से 6 दिसंबर, 2024 तक आयोजित की जा रही है।
एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कटिहार रेल मंडल में कुल 13684 वोटर्स हैं और 30 बूथ बनाए गए हैं। तीन उम्मीदवारों में से दो का चयन होना है, जिसके लिए 35 प्रतिशत से अधिक मतों का लाना अनिवार्य है।
चुनाव का परिणाम 12 दिसंबर को आना है। सोमवार सुबह 2 दिसंबर से चुनाव के लिए प्रचार प्रसार का सिलसिला नियमानुकूल बंद हो जाएगा। कटिहार रेलमंडल में सीसीटीवी कैमरा के साथ सुरक्षा आदि की पूरी व्यवस्था कर ली गई है।
तीनों यूनियन उम्मीदवार - एन एफ रेलवे मजदूर यूनियन, एन एफ रेलवे इंप्लॉई यूनियन और पूर्वितार सीमांत रेलवे कर्मचारी संघ - अपना प्रचार प्रसार जोर शोर से शांतिपूर्ण ढंग से कर रहे हैं। चुनाव की प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह