जम्मू-श्रीनगर हाईवे सोमवार को दोनों तरफ से खुला
- Admin Admin
- Oct 07, 2024

जम्मू,, 7 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू श्रीनगर राश्ट्रीय राजमार्ग आज सोमवार को दोनों तरफ से खुला है। आज हाईवे पर दोनों तरफ से छोटे वाहन चल रहे हैं। इसके साथ आज बड़े वाहनों को भी हाईवे पर चलने की परमीषन दी जा रही है। ऐसा टैफिक पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है। टैफिक कंट्रोल यूनिट रामबन से मिली जानकारी के मुताबिक छोटे और बड़े वाहनों को सुबह ही हाईवे पर छोड़ा जा रहा है। कुछ एक स्थानों पर जाम लग रहा है क्याेकि हाईवे पर बड़े वाहनों के कारब होने की भी सूचना है। उन्हानें सभी वाहन चालकों से अपील की है कि जहां भी सिंगल वे हो वहां ओवरटेक न करेें। अगर लोगों को जाम से बचना है तो वह कतारों में चलें और नियमों का भी सख्ती से पालन करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता