देवरिया में हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे दो गिरफ्तार

देवरिया, 14 अप्रैल (हि.स.)। रामपुर कारखाना पुलिस ने सोमवार को हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा वांछित चल रहे राजेश यादव पुत्र रामकृपाल यादव निवासी मथुरा छापर थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया व दिनेश यादव पुत्र रामायन यादव निवासी मथुरा छापर थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया को मुखबिर की सूचना पर सिरसिया गेट के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। उक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रामपुर कारखाना में 19 मार्च 2025 को अभियोग पंजीकृत हुआ था। इसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी द्वारा संपादित की जा रही थी। चिकित्सकीय परीक्षण एवं साक्ष्य संकलन के आधार पर हत्या करने के प्रयास का साक्ष्य मिलने पर धारा 109 बीएनएस की बढ़ोतरी की गयी।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक

   

सम्बंधित खबर